मानवता कभी उतनी सुन्दर नहीं होती,
जितना की जब वो क्षमा के लिए,
प्रार्थना करती है,
या जब किसी को क्षमा करती है !!
मैं माफ़ कर सकता हूँ
लेकिन भूल नहीं सकता,
मैं माफ़ नहीं करूँगा कहने का,
एक और तरीका है !!
वो जो दूसरों को क्षमा नहीं कर सकता,
वो उस पुल को तोड़ देता है,
जिसे उसे पार करना था,
क्योंकि हर व्यक्ति को क्षमा
पाने की आवश्यकता होती है !!
बदला लेने के बाद,
दुश्मन को क्षमा कर देना,
कहीं अधिक आसान होता है !!
कोई वहां तक माफ़ करता है,
जहाँ तक वो प्यार करता है !!
एक दोस्त को क्षमा करने की अपेक्षा,
एक दुश्मन को क्षमा करना आसान है !!
क्षमा प्रेम का अंतिम रूप है !!
क्षमा एक ऐसा उपहार है,
जो हम स्वयं को देते है !!
अपने दुश्मनों को क्षमा कर दीजिये,
पर कभी उनके नाम मत भूलिए !!
औरों में बहुत कुछ क्षमा कर दीजिये,
खुद में कुछ भी नहीं !!
जब आप माफ़ करते है
तब आप भूतकाल को नहीं बदलते है,
लेकिन आप निश्चित रूप से,
भविष्य को बदल देते है !!
कमजोर व्यक्ति कभी क्षमा नहीं कर सकता,
क्षमा करना शक्तिशाली व्यक्ति का गुण है !!
माफ़ करने जैसा
पूर्ण कोई बदला नहीं है !!
त्रुटी करना मानवीय है,
क्षमा करना ईश्वरीय !!
सामाजिक होना मतलब
माफ़ करने वाला होना है !!
जो खुद को माफ़ नहीं कर सकता,
वो कितना अप्रसन्न है !!
क्षमा करना कार्यवाही और
स्वतंत्रता के लिए महत्त्वपूर्ण है !!
अपने दुश्मनों को हंमेशा माफ़ कर दो,
उन्हें इससे अधिक और कुछ
नहीं परेशान कर सकता !!
क्षमा का मतलब है की,
जो बित गया उसे जाने दो !!
क्षमा से क्रोध को जीतो,
भलाई से बुराई को जीतो,
दरिद्रता को दान से जीतो
और सत्य से असत्यवादी को जीतो !!
यदि कोई दुर्बल मानव
तुम्हारा अपमान करे,
तो उसे क्षमा कर दो,
क्योंकि क्षमा करना ही
वीरों का काम है,
परंतु यदि अपमान करने वाला
बलवान हो तो उसको अवश्य दण्ड दो !!
क्षमा वीरों का गुण है !!
प्यार के बिना माफ़ी नहीं है,
और माफ़ी के बिना प्यार नहीं है !!
आत्मीयता को जीवित रखने का
सबसे अच्छा तरीका यह है की,
गलतियों को हम उदारता से क्षमा करना सीखे !!
किसीके दिल को ठेस पहुंचाकर
माफ़ी मांगना बहुत ही आसान है,
लेकिन चोट खाकर किसीको,
माफ़ करना बहुत ही मुश्किल है !!
दूसरों को उतना ही जल्दी क्षमा करे,
जितनी जल्द आप भगवान् से क्षमा चाहते है !!
Comments
Post a Comment