So today Current affairs - 10 - 01- 18
1. National Payments Corporation of India (NPCI) has appointed Dilip Asbe its managing director (MD) and chief executive officer (CEO).
नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन (एनपीसीआई) ने दिलीप अस्बे को अपना नया प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी बनाया।
2. Music maestro AR Rahman has been officially appointed as the brand ambassador of Sikkim.
संगीतकार एआर रहमान को आधिकारिक तौर पर सिक्किम के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है।
3. Union Minister of Science and Technology and Earth Sciences, Dr Harsh Vardhan has dedicated India’s fastest and first multi-petaflops supercomputer ‘Pratyush’ to the nation in Pune.
केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्री, डॉ हर्षवर्धन ने पुणे में भारत के सबसे तेज़ और पहले बहु-पेटाफ्लोप्स सुपरकंप्यूटर ‘प्रत्युष’ को राष्ट को समर्पित किया।
4. Rating agency Crisil has projected India’s economic growth rate to be 7.6 percent in the coming fiscal year 2018-19.
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने आगामी वित्त वर्ष 2018-19 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।
5. Punjab National Bank (PNB) and National Scheduled Castes Finance and Development Corporation (NSFDC) have tied up to provide financial assistance for economic empowerment of persons belonging to Scheduled Caste (SC) families living below Double Poverty Line (DPL).
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम (एनएसएफडीसी) ने दोहरी गरीबी रेखा (डीपीएल) से नीचे रहने वाले अनुसूचित जाति (एससी) परिवारों के लोगों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए करार किया है।
6. The World Economic Forum (WEF) has selected four Indians to represent the voice of youth at the forthcoming annual meeting at Davos in Switzerland. They include Kanika Kumar, associate vice-president at Intellecap; Dipika Prasad, co-founder Lakeer; Jaideep Bansal, Leader, Energy Access, Global Himalayan Expedition and Karanvir Singh, Chairman, Visionum group.
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने स्विट्जरलैंड के दावोस में आगामी वार्षिक बैठक में युवाओं की आवाज के प्रतिनिधित्व के लिए चार भारतीयों का चयन किया है। इनमें इंटैलेकैप में सहयोगी उपाध्यक्ष कनिका कुमार; लकीर के सह-संस्थापक दीपिका प्रसाद, ; एनर्जी एक्सेस, ग्लोबल हिमालय अभियान के लीडर जयदीप बंसल और विजनम समूह चेयरमैन, करणवीर सिंह शामिल हैं।
7. Gujarat has topped the Logistics Ease across Different States (LEADS) index developed by the commerce and industry ministry along with Deloitte. It has been followed by Punjab and Andhra Pradesh.
गुजरात, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा डेलाइट के साथ विकसित लोजिस्टिक्स ईज़ अक्रॉस डिफरेंट स्टेट्स (लीड) सूचकांक में शीर्ष स्थान पर है। इसके बाद इस सूची में पंजाब और आंध्र प्रदेश हैं।
8. Bihar Chief Minister Nitish Kumar has been awarded with the first Mufti Mohammad Sayeed Award for Probity in Public Life in Jammu.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जम्मू में सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा के लिए पहले मुफ्ती मोहम्मद सईद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
9. According to Tourism Australia, India has emerged as the fastest growing market for Australian tourism.
टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, भारत ऑस्ट्रेलियाई पर्यटन के लिए सबसे तेजी से बढ़ते बाजार के रूप में उभरा है।
Comments
Post a Comment